शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे ऑफिस में मालिक का कमरा कहां होना चाहिए. ऑफिस में कंपनी मालिक का कमरा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. कंपनी मालिक का टेबल उत्तर की ओर होना चाहिए. कारोबारी के डेस्क के पीछे ठोस दीवार होनी चाहिए. कोई खिड़की या कांच नहीं होना चाहिए. घर पर बैठते समय पीठ दक्षिण-पश्चिम और मुख उत्तर दिशा की ओर रखें.