शुभ मंगल सावधान में आज बात होगी बुध ग्रह की विशेषता की. कुंडली का बुध वाणी, व्यवहार, व्यक्तित्व,बुद्धि पर असर डालता है. बुध को ग्रहों में सबसे सुकुमार और सुंदर ग्रह माना जाता है, इसे युवराज ग्रह भी कहा जाता है. बुध एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य, सुगंध, कान, नाक, गले, संचार से भी बुध का संबंध होता है. बुध गणित और आर्थिक मामलों में कामयाबी दिलाता है.