शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे षटतिला एकादशी की महिमा के बारे में. षटतिला एकादशी पर श्रीकृष्ण की पूजा होती है. इन दिन काले तिल के दान का महत्व है. शरीर पर तिल के तेल की मालिश करें, जल में तिल डालकर स्नान करें. तिल से बने पकवान खाएं, तिल से हवन करें और रात्रि जागरण करें. पंचामृत में तिल मिलाकर श्रीहरि को स्नान कराएं, लाभ होगा.