शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे कैसा हो घर का मंदिर. पूजा घर में रखे मंदिर में गुंबद या शिखर नहीं होना चाहिए. जिन मंदिर में गुंबद या शिखर हो तो उसके ऊपर कलश या ध्वजा होना जरुरी होता है. वैदिक परंपरानुसार मंदिरों के कलश या ध्वजा को खुले आसमान में होना चाहिए.