शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे तिरुपति बालाजी की महिमा के बारे में. भगवान तिरुपति बालाजी भगवान विष्णु का दूसरा स्वरुप है. तिरुपति बलाजी मंत्र का एक सूत्र या शब्द है जिसका अर्थ है जागरुकता की संवेदनशीलता. भगवान तिरुपति बालाजी भगवान विष्णु का दूसरा स्वरुप हैं. इस मंत्र को दोहराने से मानसिक शांति मिलती है, मंत्र जप पूरी श्रद्धा, आस्था से करें.