शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे कैसे दूर करें शुक्र के अशुभ प्रभाव को. कुंडली में शुक्र को सबसे सौम्य ग्रह माना जाता है. चांदी की मछली बनाकर तकिये के नीचे रखें. पलंग के नीचे चांदी के पात्र में जल रखने से भी शुक्र का अशुभ प्रभाव दूर होता है. कुंडली में शुक्र को सबसे सौम्य ग्रह माना जाता है.