शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे विजया पार्वती व्रत की महिमा के बारे में. प्रतिवर्ष आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी के दिन विशेष व्रत किया जाता है. जिसे जया-पार्वती व्रत या विजया-पार्वती व्रत के नाम से जाना जाता है. इस व्रत से माता पार्वती को प्रसन्न किया जाता है. पौराणिक पुराणों के अनुसार ये व्रत स्त्रियों द्वारा किया जाता है. इस व्रत को रखने से अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त होता है.