शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे रोग मुक्त जीवन जीने के उपाय. जिस मूर्ति या तस्वीर में भगवान शिव के तीन पैर, चार हाथ और तीन नेत्र हो और उनके हाथ में त्रिशूल हो... तस्वीर की उत्तर दिशा में भगवान विष्णु और दक्षिण दिशा में ब्रह्रमाजी की मूर्ति हो. उसकी पूजा करने से व्यक्ति रोग मुक्त और स्वस्थ रहता है.