घर में बनने वाले भोजन में से प्रत्येक प्रकार का थोड़ा- थोड़ा पदार्थ एक अलग प्लेट में, भोजन बनाने वाली महिला पहले निकाल ले और हाथ जोड़कर वासुदेव को समर्पित करे और फिर घर के अन्य लोगों को भोजन करवाए. इसके बाद घर का कोई भी सदस्य किसी भी समय भोजन कर सकता है. ऐसा करने से वास्तु देवता हमेशा उस घर पर प्रसन्न रहते हैं. देखें- 'शुभ मंगल सावधान' का ये पूरा वीडियो.