सूर्य भगवान 7 घोड़ों द्वारा चलाए जा रहे रथ पर सवार होते हैं. इन घोड़ों की लगाम अरुण देव के हाथ में होती है और स्वंय सूर्य देवता पीछे रथ पर सवार होते हैं. लेकिन सूर्य देव द्वारा सात घोड़ों की ही सवारी क्यों की जाती है? क्या इस 7 संख्या का कोई अहम कारण है? देखें- 'शुभ मंगल सावधान' का ये पूरा वीडियो.