आज नवरात्र का पहला दिन है और आज है मां शैलपुत्री का दिन. मां शैलपुत्री को हेमवती और पार्वती भी कहा जाता है, जिनकी सवारी वृषभ है. और वृषभ पर सवार होने के कारण उनका नाम वृषारुढ़ा भी है. उनके अस्त्र- शस्त्र में दो हाथ हैं जिसमें वो एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे में कमल का फूल लेकर रखती हैं. देखें- 'शुभ मंगल सावधान' का ये पूरा वीडियो.