आज यानी 31 अक्टूबर को देव उठावनी एकादशी है. इस दिन देवता चार महीने के शयन के बाद जागते हैं. यह एकादशी साल की सबसे महत्वपूर्ण एकादशी होती है. देव शयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु क्षीर सागर में जागर सो जाते हैं और चार महीने बाद देव उठावनी एकादशी के दिन उठते हैं. इन चार महीनों के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं होता और आज देव उठावनी एकादशी के बाद ही शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं.