scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेस में कदम रखने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला बनेंगी Sirisha Bandla, आज भरेंगी उड़ान

स्पेस में कदम रखने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला बनेंगी Sirisha Bandla, आज भरेंगी उड़ान

भारत की एक और बेटी आज इतिहास रचने वाली है और उस बेटी का नाम है सिरिशा बांदला. अब से कुछ घंटों के बाद सिरिशा अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली हैं. अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने के साथ ही वो ऐसा करने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला बन जाएंगी. आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में जन्मीं सिरिशा बांदला, कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अंतरिक्ष में जाने वाली तीसरी भारतीय मूल की महिला बनेंगी. 34 साल की सिरीशा न्यू मैक्सिको से वर्जिन गेलेक्टिक के VSS यूनिटी के 5 अन्य यात्रियों के साथ रवाना होने के लिए तैयार है. देखिए ये Video.

A 34-year-old aeronautical engineer Sirisha Bandla is set to become the third Indian-origin woman to head into space after Kalpana Chawla and Sunita Williams. Ms Bandla, who was born in the Guntur district in Andhra Pradesh will join five others on board Virgin Galactic's SpaceShipTwo Unity from New Mexico. Watch this report.

Advertisement
Advertisement