कश्मीर में हर मौसम का अलग अलग मिजाज है. हर मौसम कश्मीर में खूबसूरती बिखेरता है. पतझड़ का मौसम कश्मीर में सबसे ज्यादा आकर्षक होता है. पतझड़ के मौसम में चिनार के पत्ते रंग बदलते हैं. इस साल की पहली बर्फबारी हो गई है सैलानी इसका लुत्फ उठाने कश्मीर पहुंच रहे हैं.
snowfall at kashmir