हिमाचल प्रदेश में इस समय भारी बर्फबारी हो रही है. मनाली में बर्फबारी की वजह से तकरीबन 500 पर्यटक फंसे हुए हैं. फिसलन से कई गाड़ियों के एक-दूसरे से टकराने की भी खबर भी सामने आ रही है. तकरीबन 12 किलोमीटर तक की सड़क बर्फबारी की वजह से बंद कर दी गई है. ऐसे में प्रशासन और स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम किया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में और बर्फबारी की संभावना है. देखें रिपोर्ट.
Fresh snowfall occurred in Himachal Pradesh, where road and air links were snapped with the rest of the country, while rains lashed across states in north India, which the IMD predicted is likely to witness an intense wet spell till Tuesday. The Meteorological Centre in Shimla predicted rain in the plains and lower hills till January 5 and rain, snowfall in middle and higher hills of the state till January 6.