साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को दिखाई देगा. इस सूर्य ग्रहण की अवधि शाम 7 बजकर तीन मिनट से लेकर 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. यह ग्रहण चेष्ठा नक्षत्र, वृश्चिक राशि और मिथुन लग्न में लगने वाला है. इस नक्षत्र, राशि और लग्न के लोगों को कल अधिक सावधानियां बरतने की जरूरत है. यद्यपि यह ग्रहण भारत में नहीं लग रहा है, तो यहां सूतक का नियम लागू नहीं होगा. देखें सूर्य ग्रहण को लेकर यह रिपोर्ट.
The last solar eclipse of the year will appear on December 14. Duration of this solar eclipse will be from 7:03 pm to 12:23 am. This eclipse will not be seen in India, so rules of sutak will not apply here. Watch this report.