आज साल का आखिरी सूर्यग्रहण है. हालांकि यह सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इस वजह से यहां सूतक का नियम भी लागू नहीं होगा. जानकारों के मुताबिक वृश्चिक राशि वालों के लिए यह ग्रहण बेहद भारी साबित होगा. इस दौरान सूर्य और केतु का संयोग साथ बनेगा. ऐसी स्थिति में दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी. सूर्यग्रहण के दौरान किन लोगों को सावधान रहना है, यह जानने के लिए देखें वीडियो.
Last solar eclipse of the year occurs today. Although this eclipse will not visible in India, so rules of Sutak will not apply here. According to the experts, this eclipse will have negative impact on Scorpio rashi. How it fill affect people's life, Watch this report.