scorecardresearch
 
Advertisement

Somnath की और बढ़ेगी शोभा, समुद्र दर्शन पथ और आर्ट गैलरी की गईं तैयार

Somnath की और बढ़ेगी शोभा, समुद्र दर्शन पथ और आर्ट गैलरी की गईं तैयार

सोमनाथ मंदिर की कायाकल्प के बाद उसकी शोभा में और बढ़ोतरी होने जा रही है करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर का कायाकल्प हो चुका है. सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अगस्त को सोमनाथ मंदिर के लिए अलग-अलग 5 परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन वर्चुअली करेंगे. मोदी जब सोमनाथ में बने विकास कार्यों का वर्च्युअल लोकार्पण करेंगे तो उस वक्त केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी वर्च्युअल तरिके से जुड़ेंगे. समुद्र के किनारे पर 50 करोड़ की लागत से बना 1.48 किलोमीटर लंबा समुद्र दर्शन पथ तैयार हो चुका है. भगवान सोमनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे यात्री फुरसत के समय समुद्र के किनारे घूमते हुए मंदिर के अद्भुत नजारे का लुफ्त उठा सकेंगे. इसी समुद्र दर्शन पथ पर साइकिल ट्रैक भी बनाया गया है. देखें ये वीडियो.

After the rejuvenation of the Somnath temple, its beauty is going to be enhanced further. Jyotirlinga Somnath temple, the center of faith of crores of devotees, has been beautified. Prime Minister Narendra Modi, chairman of Somnath Trust, will inaugurate 5 different projects for Somnath temple and do Bhoomipujan virtually on 20 August. When Modi will inaugurate the virtual development works in Somnath, then Union Home Minister Amit Shah will also join him virtually. The 1.48 km long Samudra Darshan Path, built at a cost of 50 crores, has been prepared on the shore of the sea. Travelers who have come to see Lord Somnath will be able to enjoy the wonderful view of the temple while roaming on the seashore at leisure. A cycle track has also been built on this Samudra Darshan Path. Watch this video.

Advertisement
Advertisement