बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. पहले चरण में इसमें 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. कोरोना काल के दौरान देश में यह पहला चुनाव है. लिहाजा खतरों के मद्देनजर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंश शुरू कराने से पहले उन्हें सैनिटाइज किया गया. सभी मतदाताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. देखें रिपोर्ट.
Bihar assembly election 2020 has begun with the first phase of polling in 71 seats today. More than 2 crore voters in Bihar will decide the fate of 1,066 candidates today. This is the first elections Amid the Covid-19 crisis in the country. Special arrangements have been made to fight the coronavirus. Voting centers were sanitized before polling. Watch this video for more details.