प्रयाग का महाकुंभ अपने आप में ही मशहूर है. यहां मौजूद हर चीज कौतुहल का विषय बन ही जाती है. गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम तो अनूठा है ही, इस महाकुंभ में कई ऐसे हठ योगी भी हैं, जिनके बारे में जानकारी हैरानी होती है. मिलिए इस महाकुंभ के 10 महा हठयोगियों से.