जून की महातबाही के बाद पिछले 86 दिनों से केदारनाथ में शिवलिंग की पूजा नहीं हो सकी है, लेकिन 11 सितंबर से भगवान शिव की विधिवत पूजा शुरू होने वाली है. पहले यज्ञ और हवन से वातावरण की शुद्धि होगी और फिर कपाट खोलकर शिवलिंग का पंच तत्वों से अभिषेक किया जाएगा. सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.