देश एक ओर बुलेट ट्रेन का सपना देख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेल ऐसे ऐसे कारनामे करती रहती है जिससे इस सपने पर विराम लगता नजर आने लगता है. तमाम तरह के दावों के बावजूद भारतीय रेल रामभरोसे ही चलती है. हद तो तब हो गई जब एक ट्रेन को जाना किसी और स्टेशन पर था और वो भारतीय रेल की लापरवाही से कहीं और पहुंचा दी गई.
Special show on Indian Railway