scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि कानूनों पर रोक, Committee का गठन, फिर भी भड़के हुए किसान! देखें क्यों

कृषि कानूनों पर रोक, Committee का गठन, फिर भी भड़के हुए किसान! देखें क्यों

सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर फिलहाल के लिए रोक लगा दिया है. इस दौरान किसानों के मुद्दे को सुलझाने के लिए कोर्ट ने 4 लोगों की कमेटी का गठन किया है. लेकिन किसान संगठन अभी भी कमेटी बनाने के कोर्ट के फैसले पर खुश नहीं है. किसान नेताओं का कहना है कि पहले भी कई ऐसे मुद्दे हुए है जिसपर कमेटी बनी, लेकिन मामले का हल नहीं निकल पाया. किसान संगठनों का कहना है कि कृषि बिल की वापसी तक आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. देखें रिपोर्ट.

Supreme Court on Tuesday stayed the implementation of the three farm laws. Court set up a four-member committee to resolve the deadlock. But the farmer organisations are still not happy with the court's decision to set up the committee. Farmer leaders say that in the past there have been many such issues on which the committee was formed, but the matter could not be resolved. Farmers organisations say that the movement will continue till the withdrawal of the agricultural bill. Watch report.

Advertisement
Advertisement