शेरशाह सूरी का वो किला, जिस पर उसे नाज था. जिसका निर्माण उसने इस ढंग से कराया था कि दुश्मनों का आसानी से सफाया किया जा सके और खुद को आसानी से बचाया जा सके. लेकिन, आज यही किला एक रहस्य बनकर रह गया है. ऐसा रहस्य जो डर पैदा करता है.