गाथा महादेव के एक ऐसे मंदिर की, जो देखने में अन्य मंदिरों की तरह ही है. लेकिन यहां संतान प्राप्ति के लिए निभाई जानी पूजा की रस्म बेहद दिलचस्प है. भक्त अपने हाथों में घी का दीपक लेकर पूरी रात खड़े रहते हैं. एक रात की तपस्या से प्रसन्न होकर भोले भक्तों की झोली भर देते हैं.