अमेठी के तीन भाई-बहनों की कहानी में दो सगे भाई-बहन हैं तो दो मुंह बोले हैं. सियासत में यह भाई-बहन अमेठी से जुड़े हैं. लेकिन जो मुंह बोले भाई-बहन हैं उनमें बहन का कहना है कि यह मेरा भाई है लेकिन नेता बना भाई उस बहन की गुहार से पिघलने का नाम ही नहीं ले रहा है. देखिए अमेठी के तीन भाई बहन की कहानी.
story of three sisters-brother of amethi