24 जून 2021 यानी गुरुवार को ऐसा चांद निकलने वाला है, जिसके कई नाम है. लेकिन इसे आमतौर पर स्ट्रॉबेरी मून कहते हैं. यह आंशिक रूप से सुपरमून भी है.चांद का लाल दिखना एक सामान्य खगोलीय घटना है. लेकिन आज की रात दिखने वाले रेड मून का इंतजार खगोलविद भी कर रहे हैं और ज्योतिषी भी. वो इसलिए भी कि आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा है जिसे बेहद समृद्धि प्रदान करने वाला दिन माना जाता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.