सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल ओप्रा विन्फ्रे आज कामयाबी की मिसाल हैं. ओप्रा विन्फ्रे दुनिया की सबसे मशहूर टीवी होस्ट मानी जाती हैं. ओप्रा की जिंदगी इतनी आसान नहीं रही है. बचपन से ही उन्होंने काफी मुसीबतें झेली हैं. ओप्रा का जन्म काफी गरीब परिवार में हुआ था. उनकी मां दूसरों के घरों में काम करके उनका भरण पोषण करती थीं. बचपन में ओप्रा विन्फ्रे को कई बार शारिरीक शोषण का भी सामना करना पड़ा था. देखिए उनके संघर्ष की कहानी.
Oprah Winfrey is one of the world’s most influential woman and TV host. Oprah life was not so easy. She faced a lot of problems since childhood. Oprah was born in a very poor family. Her mother used to work in the homes of others. Watch this video.