सुंदर पिचाई की कहानी काफी प्रेरणा देने वाली है. साधारण परिवार से लेकर गूगल के सीईओ तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था. सुंदर पिचाई ने 1993 में आईआईटी खड़गपुर से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वह अमेरिका चले गए. वहां उन्होंने 2004 में गूगल ज्वाइन किया. 10 अगस्त 2015 को पिचाई को गूगल का सीईओ बना दिया गया. यही नहीं सुंदर पिचाई को टाइम मैगजीन ने 2020 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया है. देखें उनकी कामयाबी की कहानी.
Success story of Sundar Pichai is very inspiring. The journey from ordinary family to Google CEO was not easy for him. He completed his engineering in 1993 from IIT Kharagpur. After his engineering, he moved to America. He joined Google in year 2004. Sundar Pichai became CEO of google in August 2015. Time magazine named him 100 most influential people of 2020. Watch report