दुनियाभर से साइबेरियन बाघ की तादात बड़ी तेजी से कम हो रही है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि चीन में साइबेरियन बाघ के तीन बच्चे एक साथ बड़े हो रहे हैं. ये तीनों आजकल लोगों के लिए कौतूहल का कारण बने हुए हैं. इन्होंने कुत्ते के बच्चों से न सिर्फ दोस्ती कर ली है बल्कि उनकी मां का ही दूध भी पीते हैं.