किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट आज कोई आदेश सुना सकता है. वहीं कल सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि अगर आप कानून होल्ड नहीं कर सकते, तो हम कर देंगे. इसके अलावा उच्चतम न्यायालय ने किसानों के प्रदर्शन पर रोक लगाने से मना कर दिया है. साथ ही 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली मार्च पर प्रतिबंध लगाने से भी इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि हम किसी के विरोध- प्रदर्शन करने पर रोक नहीं लगा सकते हैं. देखें खबरें फटाफट.
Supreme Court can give order on farmers movement today. Earlier, SC reprimanded the government during the hearing on Monday. Court asked government to hold the agricultural law otherwise they will do it. Apart from this, Court refused to ban the demonstration of farmers and tractor-trolley march to be held on 26 January. Watch khabarein fatafat.