scorecardresearch
 
Advertisement

कमेटी बनाने के पक्ष में SC, किसान नहीं राजी, अब आगे क्या है रास्ता?

कमेटी बनाने के पक्ष में SC, किसान नहीं राजी, अब आगे क्या है रास्ता?

किसान आंदोलन के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. वहीं कल कोर्ट ने सरकार के रवैये को लेकर फटकार लगाई थी. इसके अलावा कोर्ट ने दोनों पक्षों को कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया है. लेकिन किसान कमेटी बनाने के प्रस्ताव पर बिल्कुल भी राजी नहीं हैं. किसानों का कहना है कि सरकार जब तक कृषि बिल को वापस नहीं लेगी, तब तक हम अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. देखें रिपोर्ट.

Supreme Court can give order on the issue of farmers movement today. At same time court reprimanded the government on its attitude on Monday. Apart from that, Court gave proposal to farmers and government to form a committee. But farmers are not ready for any committee. They say that until the government withdraws the agricultural law, they will not end movement. Watch report.

Advertisement
Advertisement