किसान आंदोलन को आज 48 दिन हो चुके हैं. किसान नेता अपने हक की लड़ाई सड़क के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ रहे हैं. आज सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी बनाई और किसानों से अपना आंदोलन खत्म करने की अपील की. किसानों को न तो ये कमेटी पसंद आई और न ही इसमें शामिल सदस्य. किसान नेताओं ने कमेटी में शामिल सदस्यों पर सवाल उठाए हैं. किसानों ने फैसला ले लिया है कि वो इस कमेटी के सामने पेश नहीं होंगे यानि अपनी बात इस कमेटी को नहीं बताएंगे. भयंकर ठंड और बारिश में भी अपना आंदोलन जारी रखे हुए किसानों का कहना है कि उन्हे कमेटी नहीं बल्कि तीनों कानून रद्द चाहिए. अपनी इस मांग को लेकर वो बार-बार सरकार तक अपनी आवाज पहुंचा रहे हैं. देखें तेज का बेहद खास कार्यक्रम, मिशा बाजवा चौधरी के साथ.