scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Death Case: Rhea और गौरव आर्या के Drugs कनेक्शन की देखिए पड़ताल

Sushant Death Case: Rhea और गौरव आर्या के Drugs कनेक्शन की देखिए पड़ताल

ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कल ईडी उस किरदार से पूछताछ करने वाली है जिसका खुलासा ईडी की रिट्रीव चैट में हुआ था. ये चैट रिया के साथ हुई थी और जिस किरदार की हम बात कर रहे हैं वो है गौरव आर्या. गौरव आज ईडी के सामने पेश होने के लिए गोवा से मुंबई रवाना हो गया. एयरपोर्ट पर मीडिया ने सवाल दागे. लेकिन गौरव ने सवालों से कन्नी काट ली. लेकिन वो ईडी से कन्नी नहीं काट सकता. रिया और गौरव की पुरानी पहचान है. हर पहलू पर रोशनी डालती देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement