scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu में एक बार फिर दिखी Drone वाली साजिश, देखें देश की बात

Jammu में एक बार फिर दिखी Drone वाली साजिश, देखें देश की बात

जम्मू काश्मीर में एक बाऱ फिर सांबा और अखनूर सेक्टर में कुल चार जगहों पर ड्रोन देखे गए. जब बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की तो ये ड्रोन लापता हो गए. ड्रोन दिखने के बाद आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां ये पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ड्रोन के आने का असल मकसद क्या था. कुछ लोगों ने जब आसमान में इन टिमटिमाती रोशनी को देखा तो उनके होश उड़ गए, पहले तो सभी ने इसे कोई हेलिकॉप्टर समझा. लेकिन जब आवाज हेलिकॉप्टर जैसी नहीं थी तो उन्हें समझते देर नहीं लगी कि ये पाकिस्तान की साजिश वाला ड्रोन है. देखें देश की बात.

Suspected Pakistani drones were spotted hovering over four different locations in the Samba district of Jammu and Kashmir. The latest sightings were recorded nearly a week after police shot down a Pakistani drone carrying five-kg Improvised Explosive Device (IED) material in the border belt of Kanachak near Jammu. Watch the video to know more information.

Advertisement
Advertisement