सुशांत की मौत केस से इतने सवाल जुड़ चुके हैं कि ये समझना मुश्किल है कि ये एक्टर की मौत का मामला है या एक उलझी हुई पहेली. दरअसल, जब से सुशांत की मौत मामले ने तूल पकड़ा है तबसे ये मामला न्याय से ज्यादा सियासी बनता दिख रहा है. यही वजह है कि पहले सुशांत मौत का मामला मुंबई बनाम बिहार पुलिस के मोड़ पर उलझा. फिर सुशांत केस महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार की नाक का मुद्दा बन गया. यही वजह है कि सुशांत मौत का मसला बिहार चुनाव में एक अहम मुद्दा बन गया है. अब सवाल उठता है कि क्या सुशांत की मौत का सच सामने आ पाएगा. देखें वीडियो.
Even after 106 days of Sushant's death, the cause of his death is not clear. Not only in Bollywood but in political corridors too, Sushant Singh's case sparked a debate. In this video, we will tell you how Sushant's case is being politicised. Watch the video.