अब जंग तो होगी लेकिन सिपाही नए होंगे. ऐसे सिपाही जिनपर न गोलियां असर करेंगी, न बम. आप इन्हें मार नहीं पाएंगे, लेकिन ये आपको एक झटके में बर्बाद कर देंगे. क्योंकि नए जमाने के सिपाही हैं.