ताइवान ने चीन के खिलाफ हुंकार भरना शुरू कर दिया है. ताइवान की हुंकार से चीन की हेकड़ी चकनाचूर हो चुकी है क्योंकि ये वही चीन है जो ताइवान पर कब्जा करने की फिराक में है. लेकिन अब उसे अंदाजा हो गया है कि ताइवान को छेड़ना उसकी सबसे बड़ी भूल साबित हो सकता है. लेकिन ताइवान चीन की चालबाजियों को बखूबी जानता है. कई दशकों से ताइवान चीन के खिलाफ संघर्ष कर रहा है. लिहाजा वो भी इस दफा चुप बैठने वाला नहीं है.
The war between China and Taiwan could spark anytime, as both the countries are refusing to retreat. To give befitting reply to China, Taiwan has begun the war drill. Watch the video for more information.