द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अपने बयान से फिर एक विवाद खड़ा कर दिया है. शिरडी के साईं मंदिर के बाद अब उनके निशाने पर है आगरा का ताजमहल. शाहजहां और मुमताज के अमर प्रेम की इस निशानी के बारे में स्वरूपानंद का कहना है कि ये असल में एक मंदिर है. शंकराचार्य ने भी दावा कर दिया है कि ताजमहल के नीचे अब भी एक शिवलिंग दबा हुआ है.