scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban ने Afghanistan के 65 फीसदी हिस्से पर किया कब्जा, Kabul के लिए प्लान तैयार!

Taliban ने Afghanistan के 65 फीसदी हिस्से पर किया कब्जा, Kabul के लिए प्लान तैयार!

अफगानिस्तान में तालिबान का संकट गहराता जा रहा है. और अफगानी सेना तालिबान के लड़ाकों के सामने बेबस दिख रही है. अफगान सरकार तालिबान को पीछे धकेलने में नाकयाब हो रही है. एक अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार- अगर हालात ऐसे हीं बरकरार रहते हैं तो 90 दिनों के भीतर 90 फीसदी इलाकों पर तालिबान का कब्जा होगा. फिलहाल, तालिबान ने 65 फीसदी इलाकों पर अपना कब्जा जमाकर रखा है. तालिबान ने फराह समेत अफगानिस्तान के 9 प्रांतों की राजधानियों पर अपना कब्जा जमा लिया है. और ऐसा तालिबान ने छह दिनों के भीतर किया है. तालिबान ने तो काबुल के लिए भी प्लान तैयार कर लिया है. देखें वीडियो.

The Taliban is continuing its reign of terror in Afghanistan as it captures more territories in the country. The Taliban has completed their Northeast Afghan blitz as more cities have fallen. So, far 9 capitals are in the Taliban's grip. Taliban controls 65 percent of Afghanistan, humanitarian crisis grows. Thousands of families were displaced. Reports say that hundreds of Afghan forces surrendered to the Taliban and handed over valuable equipment. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement