अमेरिका तो अफगानिस्तान में अपना बोरिया बिस्तर समेटकर उड़ गया. लेकिन पीछे बहुत बड़ी मुसीबत छोड़कर गया है. अमेरिका ने अपने कूटनीतिक खेल के चक्कर में.. तालिबान को सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं बल्कि अपने आधुनिक हथियार भी सौंप दिए हैं. अमेरिका जो हथियार अफगानिस्तान में छोड़ गया वो सारे हथियार तालिबान के हाथ लग चुके हैं. डर इस बात का है कि तालिबानी लड़ाके इन हथियारों का गलत इस्तेमाल करेंगे. इन हथियारों के दम पर ही तालिबान एक बार फिर अफगानिस्तान में कहर बरपाने को तैयार है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The United States spent billions supplying the Afghan military with the tools to defeat the Taliban, but the rapid capitulation of the armed forces means that weaponry is now fuelling the insurgents' astonishing battlefield successes. Watch the video for more information.