अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरा अफगानिस्तान वॉर जोन में बदल चुका है. तालिबान ने पिछले एक हफ्ते में ही हमले तेज करते हुए पांच प्रांतों पर कब्जा कर लिया है और अब मजार-ए-शरीफ के चारों ओर तालिबानी लड़ाकों ने घेरा डाल दिया है. हालात की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने मजार-ए-शरीफ में मौजूद अपने कॉन्सुलेट से कर्मचारियों को एयरलिफ्ट करा लिया है. वॉर जोन में तब्दील हो चुके अफगानिस्तान में हालात किस कदर गंभीर हो गए हैं, तस्वीरें गवाही दे रही हैं. गोलियों की तड़तडाहट से इलाका गूंज उठा है, मिसाइलों की बरसात हो रही है, आसमान में हेलीकॉप्टर और फाइटर प्लेन्स बारूदों की बारिश कर रहे हैं तो जमीन पर टैंकों ने मोर्चा संभाला हुआ है. देखें ये वीडियो.
The terror of the Taliban is increasing continuously in Afghanistan. Entire Afghanistan has turned into a war zone. The Taliban have intensified their attacks in the past week, capturing the five provinces. Now Afghanistan is surrounded by the Taliban fighters around Mazar-e-Sharif. In the wake of the seriousness of the situation, the Government of India has got the employees airlifted from its consulate present in Mazar-e-Sharif. The area has resonated with the violence, missiles, bullets, helicopters, and fighter planes have created complete terror in the territory, and tanks on the ground are taking the lead. Watch this video.