तालिबान अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा कर चुका है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और उप राष्ट्रपति अमीरुल्लाह सालेह देश छोड़कर छू मंतर हो चुके हैं. अफगानिस्तान में क्या हो रहा है वो सारी दुनिया देख रही है. अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो चुका है. तालिबान के प्रमुख नेता मुल्ला बरादर ने बाकायदा अपनी सत्ता का एलान भी कर दिया है. लेकिन इन सबके बीच काबुल से लेकर अफगानिस्तान के कई शहरों में अफरातफरी और अस्थिरता का माहौल है. जो तस्वीरें सामने आ रही हैं और जिस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स हमें मिल रही हैं, उसके बाद अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को लेकर कई सारे धधकते सवाल हैं. आज हम इस कार्यक्रम में ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे. देखिए ये एपिसोड.
The whole world witnessed the heartbreaking scenes of thousands of people flooding the premises of Kabul airport and even clinging to planes on the runway in a desperate bid to get out of Afghanistan. The Taliban have taken control of Afghanistan after President Ashraf Ghani and his top ministers stepped down from their posts and fled the country on Sunday. Is it a lesson for the whole world what is happening in Afghanistan? Watch.