scorecardresearch
 
Advertisement

तमिलिसाई सुंदरराजन को सौंपी गई पुडुचेरी के LG पद की जिम्मेजारी, राष्ट्रपति ने जारी किया आदेश

तमिलिसाई सुंदरराजन को सौंपी गई पुडुचेरी के LG पद की जिम्मेजारी, राष्ट्रपति ने जारी किया आदेश

पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा फेरबदल किया गया है. दरअसल, किरण बेदी यहां के उप-राज्यपाल पद से हटा दी गईं हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आदेश जारी करते हुए तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी के LG की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी है. बता दें कि पुडुचेरी के एलजी के तौर पर किरण बेदी लगभग 100 दिन के बाद रिटायर होने वाली थीं. देखें खबरें फटाफट.

Kiran Bedi was on Tuesday removed as the Lieutenant Governor of Puducherry. Now President Ramnath Kovind issued order and Tamilisai Soundararajan, the Governor of Telangana, has been given additional charge as the Lieutenant Governor of Puducherry. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement