scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand: सुरंग खोदकर बचाई जा सकेंगी जिंदगियां? देखें कैसे जारी है जंग

Uttarakhand: सुरंग खोदकर बचाई जा सकेंगी जिंदगियां? देखें कैसे जारी है जंग

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से जो तबाही मची उसे सभी ने देखा. उत्तराखंड में आए सैलाब को 35 घंटे से ज्यादा गुजर चुके हैं. लेकिन अभी तक लोगों को बचाने का कार्य जारी है. इस सैलाब के कारण तपोवन सुरंग में करीब 30 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने का काम जारी है. तपोवन प्रोजेक्ट की बड़ी टनल मलबे से पूरी तरह भर गई. जिसके बाद जेसीबी मसीन की मदद से टनल को कुछ हद तक खाली किया गया और उसके बाद रेस्क्यू मिशन में शामिल टीमें अंदर गई. अभी भी उस टनल को पूरी तरह से खोला नहीं जा सका है. सभी की नजरें इस टनल में फंसे लोगों के लिए चल रहे रेस्क्यू मिशन पर है. अब देखना होगा कि क्या सुरंग खोदकर जिंदगियां बचाई जा सकेंगी?

Rescue workers dug through a mountain of mud and slush on Monday to free people trapped under debris of devastating flash floods in Uttarakhand’s Chamoli as the toll of the worst disaster to hit the Himalayan region in eight years climbed to 26, with 171 still missing. All the eyes are on rescue mission that is going on Tapovan tunnel. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement