scorecardresearch
 
Advertisement

जामिया यूनिवर्सिटी के सामने पिस्टल लहराने वाले गोपाल ने Haryana में उगला जहर, Video सोशल मीडिया पर Viral

जामिया यूनिवर्सिटी के सामने पिस्टल लहराने वाले गोपाल ने Haryana में उगला जहर, Video सोशल मीडिया पर Viral

जामिया यूनिवर्सिटी के सामने एंटी CAA और NCR के विरोध में जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के जुलूस पर फायरिंग करने वाले पिस्टलबाज और कथित रामभक्त गोपाल ने हरियाणा के पटौदी में जहर उगला है. रामभक्त गोपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भाषण की चर्चा सोशल मीडिया समेत तमाम जगहों पर इसलिए है क्योंकि खुद को रामभक्त कहने वाला यह गोपाल वही पिस्टलबाज है जिसने जामिया यूनिवर्सिटी के सामने एंटी CAA और NCR के खिलाफ निकलने वाले जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के जुलूस पर फायरिंग कर दी थी. ज्यादा जानाकारी के लिए देखें वीडियो.

A video surfacing from a ‘mahapanchayat’ in Pataudi, Haryana, showed a teenager, who shot at a Jamia student during the anti-CAA protests last year, provocating others against a particular community. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement