scorecardresearch
 
Advertisement

चीन की LAC पर 'छापामार' साजिश, पाक भी साथ! देखें रिपोर्ट

चीन की LAC पर 'छापामार' साजिश, पाक भी साथ! देखें रिपोर्ट

Line of Actual Control पर शांति नहीं चाहता चीन और उसकी हरकतों से यह साफ हो गया है. पूर्वी लद्दाख में शांति के लिए उसे पीछे हटना है लेकिन वह भारत के खिलाफ छापामार साजिश रच रहा है. लेकिन अब चीन की शातिर चाल का पर्दाफाश हो गया है. सैटेलाइट तस्वीरों से चीन की साजिश का खुलासा हुआ है. एक एक कर उसकी साजिशों का खुलासा हो रहा है लेकिन सुधरने की जगह वह और साजिशें रचता जा रहा है. चीन जो कर रहा है , उससे इतना तो साफ हो गया है कि उसकी मंशा शांति की है नहीं. अभी कुछ दिन पहले ही यह खुलासा हुआ था कि चीन एलएसी के करीब अपने इलाके में स्थायी निर्माण करवा रहा है. यही नहीं वह डेप्सांग से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक एलएसी के करीब सैनिकों का जमावड़ा कर रहा है. जाहिर है यह शांति की पहल नहीं है.

India and China have deployed a large number of troops in the area. India has hinted that the deployment will continue if the Chinese side continues to move back its troops from positions China occupied in May this year. In this video, we will tell you how China is conspiring against India.

Advertisement
Advertisement