विमान हादसे ने अमेरिका को एक बार फिर दहला दिया है. टेक्सास की राजधानी ऑस्टिन में एक विमान सात मंजिला इमारत से जा टकराया. इसके बाद इमारत धू-धू कर जलने लगी. माना जा रहा है कि पायलट ने ऐसा जानबूझकर किया और हादसे में मारा गया.