सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक और पुराना वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुशांत अपनी चारों बहनों संग मस्ती कर रहे हैं. सभी बिस्तर पर आराम से लेटे हुए हैं. वीडियो में बहने कहती सुनाई दे रही हैं कि सुशांत धोनी का रोल प्ले करने वाले हैं. वे उन पर गर्व महसूस करती है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये वीडियो तब का है जब सुशांत की फिल्म एमएस धोनी रिलीज नहीं हुई थी. वीडियो में नीतू, मीतू, श्वेता और प्रियंका नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता एक इमोशल नोट भी लिखा है. सुशांत केस को लेकर दिल्ली में करनी सेना ने कैंडल मार्च किया. महाराष्ट्र सरकार की कार्यशैली को लेकर सवाल भी उठाए.