आपका पसंदीदा चैनल 'तेज़' अब एक नए तेवर, नए कलेवर और नए अंदाज़ में हाजिर है. 'तेज़' चैनल की री-लॉन्चिंग के मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप की चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि परिवर्तन जीवन का नियम है. जब सब कुछ बदल रहा है. आपका देश, आपकी जिंदगी, तो आपका मनपसंद चैनल क्यों नहीं? हम आशा करते हैं कि आपको हमारा तेज चैनल इस नए अवतार में, इस मुश्किल समय में साहस देगा. और कुछ ही समय में ये मुश्किल दौर भी कट जाएगा. कली पुरी ने आगे कहा कि जब भी हम कुछ नया लेकर आए हैं, आप दर्शकों ने हमेशा हमारा साथ दिया है और हमारा हौसला बढाया है. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी नई पेशकश भी काफी पसंद आएगी.